जयपुर

रेलवे की पहल, अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी कामाख्या एक्सप्रेस

Indian Railways : रेलवे की पहल। उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस अब किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

जयपुरSep 26, 2023 / 11:06 am

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways

रेलवे की पहल। उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस का अब एक नया ठहराव होगा। रेलवे ने इसके लिए मंजूरी प्रदान की है। किशनगढ़ की जनता के लिए यह खुशखबर है। रेलवे ने उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस का किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 25 नवंबर से यह ट्रेन आवाजाही के दौरान दो-दो मिनट का ठहराव करेगी। रेलवे ने पुणे-जयपुर, बिलासपुर- बीकानेर, इंदौर-जोधपुर समेत कुल 9 ट्रेनों की विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव अवधि में भी विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा सोमवार से उदयपुर सिटी से रवाना होगी तो यह ट्रेन किशनगढ़ स्टेशन पर रात 9.27 पर आएगी व रात 9.29 बजे रवाना होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 28 सितंबर से कामाख्या से रवाना होगी, जो किशनगढ़ स्टेशन पर शाम 5.22 बजे आएगी व शाम 5.24 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे की नई पहल, 1 अक्टूबर से 130 किमी प्रति घंटा की फुल रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेनें

यह भी पढ़ें – Good News : 26 सितम्बर से नियमित रूप से चलेगी कोटा-सवाई माधोपुर के बीच मेमू ट्रेन

Hindi News / Jaipur / रेलवे की पहल, अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी कामाख्या एक्सप्रेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.