दूसरी ओर ट्रैक पर भी लोगों की आवाजाही जारी थी। यह सब देख गेटमैन के होश उड़ गए। वह आनन-फानन में बाहर आया और गेट बंद करने लगा। तभी इंजन फाटक के करीब पहुंच गया था और लोगों की आवाजाही जारी थी। बड़ी मुश्किल से बिना फाटक बंद किए इंजन को ट्रैक से आगे निकालना पड़ा और ट्रैफिक को रोकना पड़ा। सामने आया है कि गेट मैन वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत में इतना मग्न हो गया था कि वह ड्यूटी ही भूल गया। गनीमत रही कि दिन होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
ये बोले अफसर
मामले में रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही का मामला सामने आया है, जांच करा रहे हैं। हालांकि तकनीकी दिक्कत के चलते फाटक बंद नहीं हो पाया था, लेकिन प्रयास किए गए थे।