जयपुर

जयपुर में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे; सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Jaipur Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस को उनकी जेब में सुसाइड नोट मिला।

जयपुरJan 21, 2025 / 07:39 am

Alfiya Khan

जयपुर। जवाहर सर्कल स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के बेसमेंट में कार्मिक विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक नरसी मीणा (59) ने वर्कलोड अधिक होने के कारण फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वे जगतपुरा स्थित रेलवे अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वे कार्यालय में पहुंचे थे, जिसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें कार्मिक विभाग के बेसमेंट स्थित स्टोर रूम में फंदे से लटके हुए पाया गया।
रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें लिखा था कि ‘वर्कलोड बहुत अधिक है, चुनाव का काम दे दिया है, सर्विस का अभाव है, बेटियों की शादी करनी है और छुट्टी नहीं मिल रही है, काफी परेशान हूं।’ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेब में मिला सुसाइड नोट

नरसी मीणा सुबह दस बजे कार्यालय में स्थित अपने कमरे में मोबाइल व टिफिन टेबल पर रखकर निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। दोपहर में भोजन करने के समय साथी कर्मचारियों ने उनको देखा तो वे नहीं मिले। इसके बाद उनकी तलाश की गई। उनके ससुर रामसिंह मीणा को भी तलाशने की जानकारी दी। शाम को एक कर्मचारी ने बताया कि नरसी मीणा को रिकॉर्ड रूम में देखा था। इस पर कर्मचारी वहां पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को उनकी जेब में सुसाइड नोट मिला।

अप्रेल में होनी है बेटी की शादी

रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि नरसी मीणा ने कुछ दिन पहले बेटी की सगाई की थी। अप्रेल में शादी तय की थी। पारिवारिक कार्यों के लिए भी छुट्टी न मिलने से काफी परेशान थे। हाल ही बीमार भी हो गए थे। इसके बाद भी वर्क लोड काफी दे रखा था।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’ 

Hindi News / Jaipur / जयपुर में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, बेटी की शादी के लिए छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे; सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.