जयपुर

रेलवे की सख्ती: यात्रियों की मिली शिकायत तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, जानिए क्या हुए बदलाव

Railway Board Mission Zero Campaign : रेल यात्रियों की शिकायतों को लेकर रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने इसके लिए मिशन जीरो अभियान शुरू किया है।

जयपुरJun 30, 2023 / 03:32 pm

Nupur Sharma

जयपुर। Railway Board Mission Zero Campaign : रेल यात्रियों की शिकायतों को लेकर रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने इसके लिए मिशन जीरो अभियान शुरू किया है। अब अगर किसी भी ट्रेन या स्टेशन में शिकायत मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। इस अभियान के तहत जयपुर से संचालित होने वाली चार ट्रेन शामिल हैं। दरअसल लगातार बढ़ रहे यात्रीभार के चलते ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं लड़खड़ा गई हैं। यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो, इसके लिए अभियान शुरू किया गया है।

10-10 ट्रेन की सूची जारी
रेलवे बोर्ड ने समस्त जोनल रेलवे को आदेश जारी कर 10-10 ट्रेनों व स्टेशनों की सूची जारी की है। इनमें यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। इस व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए संबंधित स्टेशन व ट्रेन के अफसर, कर्मचारियों आदि को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें

विवाहिता की मौत के बाद बवाल, गुस्साए परिजनों ने पति के घर लगाई आग

ये व्यवस्थाएं होंगी
● ट्रेनों और स्टेशन पर नियमित साफ-सफाई हो
● ट्रेनों के शौचालयों में गंदगी न हो
● ट्रेनों का संचालन समय पर हो
● टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें नहीं लगे
● वेटिंग हॉल अच्छे से साफ हों

यह भी पढ़ें

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना पड़े ऐसे चक्कर में…जानिए पूरा मामला

ये ट्रेनें शामिल
जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस, जयपुर आसरवा सुपरफास्ट, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जयपुर-बीकानेर-जैसलमेर एक्सप्रेस, मेवाड़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी, सूर्य नगरी एक्सप्रेस, रणथम्भौर एक्सप्रेस, रणकपुर एक्सप्रेस और बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस

Hindi News / Jaipur / रेलवे की सख्ती: यात्रियों की मिली शिकायत तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, जानिए क्या हुए बदलाव

लेटेस्ट जयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.