scriptलॉकडाउन में कार्रवाई, पान मसाले सप्लाई करने वाले 19 डीलर्स पर छापे | Raids on 19 dealers supplying Pan, Gutkha in lockdown | Patrika News
जयपुर

लॉकडाउन में कार्रवाई, पान मसाले सप्लाई करने वाले 19 डीलर्स पर छापे

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में पान मसाले, गुटखे आदि की सप्लाई जारी रखने वाले 19 कारोबारियों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने छापे व सर्वे की कार्रवाई की। स्टेट जीएसटी की टीम ने रविवार को एक साथ जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर, हिंडौन सिटी, रानीवाड़ा तथा आबूरोड में कार्रवाई कर अवैध स्टॉक पकड़ा…

जयपुरApr 20, 2020 / 12:15 pm

dinesh

gutkha.jpg

लॉकडाउन : ज्यादा कीमत देने पर मिल रहे हैं गुटखा-तम्बाकू

जयपुर। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में पान मसाले, गुटखे आदि की सप्लाई जारी रखने वाले 19 कारोबारियों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने छापे व सर्वे की कार्रवाई की। स्टेट जीएसटी की टीम ने रविवार को एक साथ जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, सीकर, हिंडौन सिटी, रानीवाड़ा तथा आबूरोड में कार्रवाई कर अवैध स्टॉक पकड़ा।
विभाग के अतिरिक्त आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि वाणिज्य कर आयुक्त प्रीतम बी यशवंत के निर्देश पर 10 अलग-अलग शहरों में 19 डीलर्स पर कार्रवाई की गई। लगभग सभी जगहों पर लेखा पुस्तकों और स्टाफ में कमियां मिली। टीम ने बगैर बिल के जारी हुए माल के आधार पर पेनल्टी लगाई। वहीं सर्वेक्षण के दौरान व्यवसायियों द्वारा सीकर में 36 लाख रू. एवं कोटा में 15 लाख रू. मौके पर ही जमा करवाये गये। शेष व्यवसायियों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच उपरान्त कम पाये गये स्टॉक पर देय कर तथा पेनल्टी वसूल की जायेगी। इससे राज्य सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन में नियमानुसार पान मसाला, गुटखा, सिगरेट आदि पर रोक थी। इसके बावजूद अधिकांश डीलर्स ने एमआरपी से अधिक कीमतों पर दुकानदारों को माल बेचा और दुकानदारों ने ग्राहकों से भी अधिक कीमत वसूली।

Hindi News / Jaipur / लॉकडाउन में कार्रवाई, पान मसाले सप्लाई करने वाले 19 डीलर्स पर छापे

ट्रेंडिंग वीडियो