जयपुर

17 दिन में दूसरी बार जयपुर आएंगे राहुल गांधी, जानें कार्यक्रम

Rahul Gandhi In Jaipur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार 8 दिसंबर को जयपुर आएंगे। राहुल गांधी यहां करीब 6 घंटे रुकेंगे। जानें कार्यक्रम..

जयपुरDec 08, 2024 / 12:21 am

Suman Saurabh

जयपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार 8 दिसंबर को जयपुर आएंगे। 17 दिन में राहुल गांधी का यह दूसरा राजस्थान दौरा है। राहुल गांधी यहां करीब 6 घंटे रुकेंगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद जयपुर के पास चौमू के सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी के दर्शन करेंगे। दर्शन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे है। इसके अलावा वे कांग्रेस “नेतृत्व संगम” सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
जिसमें पार्टी के चुनिंदा नेता शामिल होते हैं। इसमें पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा होती है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट समेत राजस्थान के किसी बड़े नेता की एंट्री नहीं है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होंगे। इससे पहले वे एक व्यापारी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे।
यह भी पढ़ें

‘राइजिंग राजस्थान’ समिट को लेकर तैयारियां पूरी, CM भजनलाल ने लिया जायजा; जानें कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

Hindi News / Jaipur / 17 दिन में दूसरी बार जयपुर आएंगे राहुल गांधी, जानें कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.