जिसमें पार्टी के चुनिंदा नेता शामिल होते हैं। इसमें पार्टी की मूल विचारधारा पर चर्चा होती है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट समेत राजस्थान के किसी बड़े नेता की एंट्री नहीं है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होंगे। इससे पहले वे एक व्यापारी के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे।