जयपुर

भाजपा के समर्थन में आए कांग्रेस के ये मंत्री

– जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चिकित्सा मंत्री और उप नेता प्रतिपक्ष के बीच चले बयानों के तीर

जयपुरJul 15, 2021 / 01:00 pm

Sameer Sharma

भाजपा के समर्थन में आए कांग्रेस के ये मंत्री

— जनसंख्या नियंत्रण जरूरी, अब समय हम दो हमारे एक का – रघु शर्मा
– मुझे विश्वास, चिकित्सा मंत्री नहीं मुकरेंगे, लाएंगे वन चाइल्ड पॉलिसी – राजेन्द्र राठौड़
जयपुर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश पॉपुलेशन (कंट्रोल, स्टेबलाइज़ेशन एंड वेलफेयर) बिल का मसौदा तैयार कर जनता से रायशुमारी करने के बीच बुधवार को राजस्थान में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच बयानों के तीर चले। रघु शर्मा ने जनसंख्या नियंत्रण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी देश के लिए चिंता का विषय है। महामारी के दौर में वैक्सीनेशन, विकास सभी पहलुओं पर अधिक जनसंख्या से प्रतिकूल असर पड़ता है। एक जमाना था जब कहा जाता था…हम दो हमारे दो…, लेकिन अब समय हम दो हमारे एक का समय आ गया है। यही नारा देश में होना चाहिए। राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चिकित्सा मंत्री अपने इस बयान से मुकरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार इसी मानसून सत्र में वन चाइल्ड पॉलिसी लेकर आए, जिसका विपक्ष पूरा समर्थन करेगा। राठौड़ ने आरोप लगाया कि रघु शर्मा की पार्टी ने 52 साल हम 5 हमारे 25 की नीति पर काम किया है।
शर्मा ने बुधवार को मीडिया की ओर से जनसंख्या नियंत्रण पर सवाल पूछे जाने पर रघु शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है, जब देश को यह सोचना पड़ेगा कि हमारे देश की आबादी को हम कैसे नियंत्रित रखेंगे। ताकी आने वाली पीढ़ी को हम बेहतर शिक्षा, चिकित्सा और बेहतर जीवन यापन के साधन उपलब्ध करवा सकें। शर्मा ने कहा कि वे कई प्लेटफार्म पर यह बात कह चुके हैं।
जनसंख्या नियंत्रण के समर्थन में बयान आने के बाद राजेन्द्र राठौड़ ने वन चाइल्ड पॉलिसी को लेकर राजस्थान की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर राजस्थान विधानसभा में इसी मानसून सत्र में विधेयक लाने की मांग की है। राठौड़ ने कहा कि हमारे संविधान की मूल आत्मा कलेक्टिव रेस्पांसिबिलिटी है, उस आधार पर चिकित्सा मंत्री का यह बयान पूरे मंत्रिमंडल का बयान है। उन्होंने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत देश के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने परिवार नियोजन को लेकर कानून बनाया था।

Hindi News / Jaipur / भाजपा के समर्थन में आए कांग्रेस के ये मंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.