scriptरेडियोग्राफर्स ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Radiographers Protest and Demand From Rajasthan Government | Patrika News
जयपुर

रेडियोग्राफर्स ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रेडियोग्राफर सोसाइटी राजस्थान के आह्वान पर प्रदेशभर के अस्पतालों में रेडियोग्राफरों ने सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट करते हुए काली पट्टी बांधकर कार्य किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि रेडियोग्राफर पिछले कई वर्षो से शांतिपूर्वक तरीके से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

जयपुरJun 23, 2023 / 11:03 pm

abdul bari

रेडियोग्राफर्स ने किया काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रेडियोग्राफर्स ने किया काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। रेडियोग्राफर सोसाइटी राजस्थान के आह्वान पर प्रदेशभर के अस्पतालों में रेडियोग्राफरों ने सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट करते हुए काली पट्टी बांधकर कार्य किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि रेडियोग्राफर पिछले कई वर्षो से शांतिपूर्वक तरीके से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
रेडियोग्राफर्स ने किया काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सोसाइटी ऑफ राजस्थान रेडियोग्राफर एंड रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष वकी अहमद ने बताया कि पूर्व में सामन्त कमेटी और मंत्रिमंडलीय उपसमिति के समक्ष तथा वर्तमान में खेमराज कमेटी के समक्ष रेडियोग्राफर अपना मांग पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नही की गई हैं, और ना ही खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यो में रेडियोग्राफर की शुरुआती ग्रेड पे 4200 से लेकर 4600 तक है, लेकिन राजस्थान में ग्रेड पे 2800 ही है। जिसके कारण प्रदेश की प्रतिभाएं अन्य राज्यों की और पलायन कर रही हैं।
रेडियोग्राफर्स ने किया काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संगठन के महासचिव अनिल कुमावत ने बताया कि नर्सिंग संवर्ग के समान मेस अलाउंस 1320 रुपए प्रतिमाह करने, रेडिएशन अलाउंस बेसिक का 25% करने, फार्मासिस्ट की तर्ज पर डायरेक्टर रेडियोग्राफर का नवीनतम पद सृजित करने, सहायक रेडियोग्राफर से रेडियोग्राफर का प्रमोशन काल 5 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने, रेडियोग्राफर संवर्ग के स्टाफिंग पैटर्न को संशोधित करने, रेडियोग्राफर संवर्ग का पदनाम परिवर्तन करने और राजस्थान में नेशनल अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल एक्ट लागू करने सहित अन्य मांगें सरकार के समक्ष काफी समय से रखी जा रही हैं। लेकिन राज्य सरकार कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है।
gangori_1.jpg
जयपुर जिला अध्यक्ष दुर्गेश सैन ने कहा कि पांचवें वेतन आयोग के बाद से ही रेडियोग्राफर संवर्ग बिछड़ता चला गया है। जयपुर संभाग अध्यक्ष जोगेंद्र बारोलिया ने बताया कि रेडियोग्राफर संवर्ग के सभी कर्मचारी सभी जिलों में शांतिपूर्वक तरीके से अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान जिला महासचिव रमेश चंद्र, रोहित शर्मा, नरेंद्र सोयल और करण सिंह नाथावत आदि उपस्थित रहे।
333_1.jpg
जिला कलेक्टर को दिया मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मामले में जयपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इस दौरान रेडियोग्राफर संवर्ग की बीस सूत्रीय मांगों के बारे में अवगत कराया गया।

Hindi News / Jaipur / रेडियोग्राफर्स ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो