scriptन्यू ईयर पर जयपुर की सड़कों पर लगी कतारें, मंदिरों में देव दर्शन को उमड़े भक्त, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

न्यू ईयर पर जयपुर की सड़कों पर लगी कतारें, मंदिरों में देव दर्शन को उमड़े भक्त, देखें तस्वीरें

शहर के आराध्य गोविंददेवजी और प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेशजी, नहर के गणेशजी, गढ़ गणेश के दर्शनों के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

जयपुरJan 01, 2025 / 03:09 pm

SAVITA VYAS

1/6
पौष शुक्ल द्वितीया पर बुधवार के संयोग में आज नए साल की शुरुआत हुई। राजधानी जयपुर में लोगों ने देव दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत की।
2/6
गणेशजी को समर्पित बुधवार से नए साल की शुरुआत होने से गणेश मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में भी सुबह से ही भक्त गजानन के दर्शन करने पहुंचे।
3/6
सुबह महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में अभिषेक कर नवीन पोशाक व स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करवाया गया। इस दिन भगवान गणपति को छप्पन भोग की झांकी अर्पित की जाएगी। दर्शन के लिए प्रवेश के लिए पांच कतार की व्यवस्था की गई।
4/6
मंगला झांकी से ही ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्त मंदिरों में पहुंचे। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मंगला झांकी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी।
5/6
अपने आराध्य को निहारने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर से लेकर बाजारों तक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुरजी के दर्शनों के लिए लोगों के साथ कई राजनेता और अधिकारी भी दर्शन करने पहुंचे।
6/6
लोगों ने यहां नए साल में परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए कामना की। मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / न्यू ईयर पर जयपुर की सड़कों पर लगी कतारें, मंदिरों में देव दर्शन को उमड़े भक्त, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.