समय शुरू होने के साथ ही कुर्सी के पीछे खड़ी महिलाओं ने अपने पुरुष साथी के सिर पर राजस्थानी साफा पगड़ी (Rajasthani Safa Turban) बांधने की होड़ मच गई। प्रतियोगिता में जीत की होड ऐसी मची कि किसी महिला ने अपने साथी की आंखों पर ही साफा बांध दिया तो किसी ने मुंह पर तिलक लगा दिया। इस अनूठी प्रतियोगिता में इजरायल के साथी पर्यटक बार के सिर पर कोलम्बिया के पास की निवासी युवती सारा ने सबसे पहले साफा बांधा, तिलक लगाकर कलाई पर मोली बांधी। वह प्रथम स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा की मंजू व हरफूल की जोड़ी रही। तीसरे नंबर पर इजरायल के मेक व उसकी साथी रही।
इट इज अमेजिन… ग्रेट फेस्टिवल…
साफा बांधने में पहला स्थान पाने वाला इजरायल का बार शील्ड देखकर प्रसन्न नजर आया। वह कभी इनाम को देखता तो कभी अपनी साथी को। उसने कहा कि पुष्कर मेला वाकई अदभुत है।
साफा बांधने में पहला स्थान पाने वाला इजरायल का बार शील्ड देखकर प्रसन्न नजर आया। वह कभी इनाम को देखता तो कभी अपनी साथी को। उसने कहा कि पुष्कर मेला वाकई अदभुत है।