मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि छह महीने में सरकार ने उच्च स्तर की शिक्षा के लिए 100 से अधिक सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए छह महीने में 100 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए। इनमें अब तक करीब 1.5 लाख लोगों का इलाज किया गया है और 20,000 से अधिक मुफ्त चिकित्सा परीक्षण किए गए हैं। सरकार ने गन्ना किसानों के लंबे समय से लंबित बकाया का भी भुगतान कर दिया है और डिफॉल्टर चीनी मिलों की संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम किया जा रहा है।
कंग ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था। आप सरकार ने इस गैंगस्टर राज का सफाया करने के लिए एंटी—गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसने संगठित अपराध से जुड़े 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं 4000 से अधिक ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया। सिद्धू मूसेवाला मामले में भी कुख्यात गैंगस्टरों का रिमांड मिला, ताकि उनके प्रशंसकों और परिवार को न्याय मिल सके।
केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कंग ने कहा मोदी सरकार ने लाखों नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। आप सरकार पंजाब के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सीएम मान के गतिशील नेतृत्व में राज्य को रंगला पंजाब बनाने के सभी लंबित वादों को जल्द ही पूरा करेगी।