scriptपंजाब की मान सरकार ने पेश किया छह माह का रिपोर्ट कार्ड, गिनाए सरकार के काम | Punjab aap cm bhagwant maan govt gives its 6 month report card | Patrika News
जयपुर

पंजाब की मान सरकार ने पेश किया छह माह का रिपोर्ट कार्ड, गिनाए सरकार के काम

पंजाब में भगवंत मान की सरकार के छह महीने पूरे, आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पेश किया रिपोर्ट, सरकार ने गिनाए काम

जयपुरSep 17, 2022 / 08:39 pm

pushpendra shekhawat

punjab government

पंजाब की मान सरकार ने पेश किया छह माह का रिपोर्ट कार्ड, गिनाए सरकार के काम

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपना छह महीने का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग, प्रवक्ता जगतार सिंह संघेड़ा व गोविंदर मित्तल ने भगवंत मान की सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।
वहीं साथ ही आप पार्टी के प्रवक्ताओं ने पिछली सरकारों के काम—काज पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल जनता को मूर्ख बनाया और टैक्स के पैसे से अपनी तिजोरियां भरी, लेकिन भगवंत मान की सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा करने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के मात्र छह महीने में ही जनता के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष
मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि छह महीने में सरकार ने उच्च स्तर की शिक्षा के लिए 100 से अधिक सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए छह महीने में 100 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए। इनमें अब तक करीब 1.5 लाख लोगों का इलाज किया गया है और 20,000 से अधिक मुफ्त चिकित्सा परीक्षण किए गए हैं। सरकार ने गन्ना किसानों के लंबे समय से लंबित बकाया का भी भुगतान कर दिया है और डिफॉल्टर चीनी मिलों की संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम किया जा रहा है।
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स
कंग ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था। आप सरकार ने इस गैंगस्टर राज का सफाया करने के लिए एंटी—गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसने संगठित अपराध से जुड़े 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं 4000 से अधिक ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया। सिद्धू मूसेवाला मामले में भी कुख्यात गैंगस्टरों का रिमांड मिला, ताकि उनके प्रशंसकों और परिवार को न्याय मिल सके।
केन्द्र सरकार पर हमला
केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कंग ने कहा मोदी सरकार ने लाखों नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। आप सरकार पंजाब के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सीएम मान के गतिशील नेतृत्व में राज्य को रंगला पंजाब बनाने के सभी लंबित वादों को जल्द ही पूरा करेगी।

Hindi News / Jaipur / पंजाब की मान सरकार ने पेश किया छह माह का रिपोर्ट कार्ड, गिनाए सरकार के काम

ट्रेंडिंग वीडियो