12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक परिवहन सेवा बस संचालकों ने चक्काजाम कर राज्य स्तरीय आंदोलन की दी चेतावनी

लोक परिवहन सेवा बस संचालको ने दी आंदोलन की चेतावनी,परमिट की शर्तों से मुकरने का लगाया आरोप, कहा- बसों का चक्काजाम करने के अलावा नहीं बचा कोई विकल्प

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Sep 22, 2017

Public Transport Service Bus Operators gave the warning of Protest

लोक परिवहन सेवा बस संचालको ने दी आंदोलन की चेतावनी देते हुए सरकार पर परमिट की शर्तों से मुकरने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बसों का चक्काजाम करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। पहले परमिट की शर्त लगाई और मोटी रकम वसूलने के बावजूद शहर से लोक परिवहन सेवा बसों के संचालन में अब राज्य सरकार अडंगा लगा रही है। भविष्य में बसों के संचालन पर ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं और बसों के संचालन का खर्च निकालना भी दुभर हो गया है। ऐसे में अब बस संचालकों के सामने चक्काजाम के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

प्रदेश में लोक परिवहन सेवा बसों का संचालन कर रहे आॅपरेटरों ने राज्य सरकार पर पूर्व में तय शर्तों का उल्लंघन करने व बस आॅपरेटरों पर अार्थिक भार डालने का आरोप लगाया है। बस आॅपरेटरों के अनुसार वर्तमान में शहर से संचालित हो रही बसों को अब शहर में नो एंट्री कर दी गई है। पहले परिवहन विभाग ने सिंधी कैंप से बसों के संचालन के लिए स्टैंड शुल्क वसूली की जब सिंधी कैंप से बसों का संचालन करने में विभाग नाकाम रहा तो अब बसों का संचालन ही शहर के अंदरूनी इलाकों से करने पर मनमानी शर्त थोप दी गई है। ऐसे में सभी बस आॅपरेटर्स जल्द ही राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं और आगामी दिनों में लोक परिवहन सेवा बसों का चक्काजाम करने की चेतावनी भी बस आॅपरेटरों ने दे दी है।

बस आॅपरेटर यूनियन के पदाधिकारी बृजमोहन ने बताया कि परमिट की शर्तों के अनुसार ही बसों का संचालन किया जा रहा है लेकिन अब राज्य सरकार मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रही है ऐसे में अब बस आॅपरेटरों के सामने आर्थिक तंगी के हालात बन गए हैं। यदि जल्द ही लोक परिवहन सेवा बसों के संचालन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई तो बस आॅपरेटर्स के सामने हड़ताल करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग