जयपुर

Good News: दिवाली पर CM भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों की मानी मांग, अब मिलेगी 4 दिन की छुट्टी; आदेश जारी

Rajasthan Public Holiday: CM भजनलाल ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की मांग पूरी करते हुए 1 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया है।

जयपुरOct 30, 2024 / 06:39 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Public Holiday: राजस्थान में दीपावली अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। CM भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों की मांग पूरी करते हुए 1 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसको लेकर आदेश भी जारी किया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई संगठन राजस्थान के सीएम भजनलाल से लगातार 1 नवंबर को छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा था।
दरअसल, सीएमओ स्तर पर 1 नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित करने का निर्णय हुआ है। बता दें, सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का राजकीय अवकाश था, लेकिन 1 नवंबर को कार्यदिवस था, फिर 2, 3 नवंबर को अवकाश था। ऐसे में 1 नवंबर ‘सेन्डविच डे’ होने के चलते के राजकीय अवकाश की मांग की जा रही थी। इसके अलावा विधानसभा में भी 1 नवंबर का अवकाश घोषित किया गया है।

सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया HRA

इससे पहले सीएम भजनलाल ने दीपावली पर्व पर सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते (एचआरए) की बढ़ोतरी की गई है। इसमें अब शहरों की श्रेणी अनुसार महंगाई भत्ता 10 व 20 प्रतिशत किया गया है। वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें

HRA Hike: बल्ले-बल्ले, डबल तोहफा, डीए के बाद अब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया एचआरए

राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का फायदा एक नवम्बर से मिलेगा। इसके अलावा एक नवम्बर से ही बढ़ा हुआ एचआरए भी दिया जाएगा। नियमानुसार यह एचआरए 10 व 20 प्रतिशत मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Good News: दिवाली पर CM भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों की मानी मांग, अब मिलेगी 4 दिन की छुट्टी; आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.