ट्रेनें फुल, हवाई सफर महंगा
दरअसल, इस बार 15 अगस्त, गुरुवार की छुट्टी है और शनिवार व रविवार को वीकेंड है तो सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी है। इस बीच केवल शुक्रवार ही कामकाज का दिन है। ऐसे में लोग एक दिन यानी शुक्रवार की छुट्टी लेकर पांच दिन का टूर बना रहे हैं। यहां तक कि कई लोग बुधवार शाम को ही निकलने की तैयारी में है। इनमें ज्यादातर वे लोग शामिल हैं, जो दूसरे राज्य या शहर से कामकाज, व्यापार, पढ़ाई के चक्कर में यहां रह रहे हैं।अगले तीन घंटे में राजस्थान में होगी जमकर बारिश, इन जिलों के लिए IMD ने जारी की डबल चेतावनी
15 से 19 अगस्त तक जयपुर से हवाई किराया
मुंबई: 3955 से 6596 रुपए तक।हैदराबाद: 6703 से 10037 रुपए तक।
अहमदाबाद: 4141 से 9282 रुपए तक।
गोवा: 5913 से 11386 रुपए तक।
(एयरलाइन प्रतिनिधि के अनुसार किराया बगैर किसी अतिरिक्त टैक्स के बुधवार तक)