13 सितंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित
13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।14 और 15 सितंबर को रहेगा अवकाश
RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ऐसे में 14 सितंबर को दूसरे शनिवार को बैंक और कई दफ्तरों में छुट्टियां है। कुछ निजी स्कूलों में भी हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है। इसके बाद 15 सितंबर यानी रविवार को सभी स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर बंद रहेंगे। यह भी पढ़ें
School Holiday: सितंबर में इतने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा विभाग का आदेश जारी
16 सितंबर को स्कूलों में अवकाश
मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-ए-मिलाद ख़ास त्योहारों में से एक है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के जश्न के रूप में मनाया जाता है। तो 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टी है। ऐसे में स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में राजस्थान के लोगों को चार दिन का लगातार अवकाश मिलने जा रहा है।
14 सितंबर – दूसरा शनिवार
15 सितंबर – रविवार
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद
यह भी पढ़ें
IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी, इस दिन विदा होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड!
4 दिन लगातार अवकाश
13 सितंबर – रामदेव जयंती, तेजा दशमी14 सितंबर – दूसरा शनिवार
15 सितंबर – रविवार
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद