लगातार 3 दिन की छुट्टी
इसके बाद राजस्थान में 5 और 6 अक्टूबर को भी शनिवार और रविवार होने के चलते सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में अवकाश रहेगा। 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी का अवकाश रहेगा। वहीं 12 अक्टूबर 2024 को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में तीन दिनों तक लगातार अवकाश रहेगा। इस दौरान आप कहीं बाहर जाने का भी प्लान बना सकते हैं। वहीं 19 और 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार होने चलते सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार है। ऐसे में इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे। वहीं 27 अक्टूबर 2024 को रविवार का अवकाश रहेगा। 31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दिवाली होने चलते अवकाश रहेगा।