scriptPublic Holiday: जुलाई की इस तारीख को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस-बैंक, राज्य में अवकाश घोषित | Public Holiday 17th July Will Be Public Holiday On Muharram Festival All Schools Colleges Offices And Banks Closed Order Issued | Patrika News
जयपुर

Public Holiday: जुलाई की इस तारीख को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस-बैंक, राज्य में अवकाश घोषित

Good News: राजस्थान में 17 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे। 17 जुलाई को मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है।

जयपुरJul 07, 2024 / 09:56 am

Akshita Deora

Public Holiday: राजस्थान में 17 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे। 17 जुलाई को मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है। हालांकि सरकार चांद दिखने की सूचना पर मोहर्रम की छुट्टी का निर्देश आगे-पीछे भी जारी कर सकती है।

क्यों मनाया जाता है मोहर्रम

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक मुस्लिम समुदाय में गम का माहौल रहता है। इसके लिए शिया समुदाय के सभी आदमी और औरत काले कपड़े पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ो में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं। कर्बला के शहीदों को याद करके उनके गम में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।
यह भी पढ़ें

महिला का ऐसा अजीबोगरीब शौक की पड़ोसी भी पकड़ बैठे माथा, रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक इकट्ठा करती है कचरा

राजस्थान के साथ इन राज्यों में भी अवकाश घोषित

राजस्थान के साथ कई राज्यों में भी मोहर्रम के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पांडूचेरी, पंजाब, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव शामिल है। यहां सरकारी ऑफिस, कॉलेज और स्कूल नहीं खुलेंगे। साथ ही इन राज्यों के कई प्राइवेट ऑफिस भी बंद रहेंगे। हालांकि, सरकार ने इसे लेकर अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए है।

Hindi News / Jaipur / Public Holiday: जुलाई की इस तारीख को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस-बैंक, राज्य में अवकाश घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो