15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पीसीसी में मंत्री दरबार स्थगित, डोटासरा ने लिया फैसला

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और पीसीसी मुख्यालय कोरोना की जद में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से बुधवार तक चलने वाला मंत्री दरबार अब स्थगित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Public hearing postponed in PCC

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और पीसीसी मुख्यालय कोरोना की जद में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से बुधवार तक चलने वाला मंत्री दरबार अब स्थगित कर दिया गया है। अगले आदेशों तक मंत्री दरबार स्थगित रहेगा। प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसकी पुष्टि की है।

सोमवार 10 जनवरी को कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा, शकुंतला रावत और राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा को जनसुनवाई करनी थी लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उसके बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही जिलों में होने वाले कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर, निकाय प्रमुखों के प्रशिक्षण शिविर और पार्टी का खुला अधिवेशन भी स्थगित कर दिया गया। इसके लिए अब आगे तारीखें जारी की जाएंगी।

पीसीसी के कई नेता होम आइसोलेशन में
इधर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी कोरोना की जद में आ चुका है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता होम आइसोलेशन में चले गए हैं, गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ननंद नाराजगी दूर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 15 दिसंबर से जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया गया था और मंत्री दरबार का शेड्यूल भी जारी किया गया था लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उसके बाद अब मंत्री दरबार एक बार फिर स्थगित करने का फैसला लिया गया है इससे पहले कोरोना की पहली लहर के दौरान भी मंत्री दरबार को स्थगित कर दिया गया था।