scriptपीटीआई भर्ती : बड़ी कार्रवाई, 54 कैंडिडेट्स को किया अपात्र घोषित, 244 के दस्तावेजों की हो रही जांच | PTI Recruitment: Big action, 54 candidates declared ineligible, documents of 244 are being examined | Patrika News
जयपुर

पीटीआई भर्ती : बड़ी कार्रवाई, 54 कैंडिडेट्स को किया अपात्र घोषित, 244 के दस्तावेजों की हो रही जांच

PTI recruitment: इसके अलावा 244 कैंडिडेट्स के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इनमें से भी कई अपात्र हैं। इसकी जांच के लिए बोर्ड ने पूर्व में ही अभिशंसा कर दी है।

जयपुरDec 05, 2024 / 04:47 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दस्तावेजों में हेराफेरी सहित अन्य कारणों के चलते पीटीआई भर्ती में बड़ी कार्रवाई की है। पीटीआई भर्ती को लेकर दस्तावेजों में मिसमैच के कई मामले सामने आने के बाद बोर्ड ने इसकी जांच कराई तो कई मामले सामने आए हैं। अब बोर्ड ने 54 कैंडिडेट्स को तो अपात्र ही घोषित कर दिया है। बाकी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुलासा किया कि पीटीआई भर्ती के तहत 321 कैंडिडे्टस के दस्तावेजों की जांच की गई। इनमें से 54 के दस्तावेज पूरी तरह से मिसमैच पाए गए हैं। ऐसे में इन्हें अपात्र ही घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा 244 कैंडिडेट्स के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इनमें से भी कई अपात्र हैं। इसकी जांच के लिए बोर्ड ने पूर्व में ही अभिशंसा कर दी है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ीलाल के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने भी खोला मोर्चा, एसआई भर्ती परीक्षा रद्द को लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन

बोर्ड अध्यक्ष ने आज यह किया खुलासा

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पीटीआई भर्ती में 321 मिसमैच केसेज की जांच के उपरांत बोर्ड ने आज 54 कैंडिडेट्स को अपात्र घोषित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा 244 केसेज जिनकी अभिशंषा बोर्ड पहले ही कर चुका और शायद इनमें से ज्यादातर ज्वाइन कर चुके होंगे।
यह भी पढ़ें

RPSC: प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन संशोधन का सुनहरा अवसर, 5 से 11 दिसंबर तक मिलेगा मौका

ये सब भी अपात्र हैं और इनके नाम की लिस्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग में भेजी जा रही है। इसके अलावा लगभग 100 और भी केसेज हैं जिनकी जांच की जा रही है। उम्मीद है इस प्रकरण से युवा सीख लेंगे और गलत तरीकों से नौकरी पाने से बाज आएंगे।

Hindi News / Jaipur / पीटीआई भर्ती : बड़ी कार्रवाई, 54 कैंडिडेट्स को किया अपात्र घोषित, 244 के दस्तावेजों की हो रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो