जयपुर

शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का महापड़ाव जारी

बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर आज शाम पांच बजे सीएमओ में बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सरकार के प्रतिनिधियों के साथ होगी।

जयपुरOct 29, 2021 / 04:15 pm

Rakhi Hajela

शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का महापड़ाव जारी


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बैनर हो रहा है महापड़ाव
आज शाम पांच बजे सरकार के प्रतिनिधियों से प्रस्तावित है वार्ता
जयपुर।
रीट एसआई भर्ती की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच से करवाने और पेपरलीक के दोषी सभी अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा करने सहित बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर आज शाम पांच बजे सीएमओ में बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सरकार के प्रतिनिधियों के साथ होगी। पहले वार्ता शाम चार बजे होने वाली थी लेकिन फिर इसके समय में बदलाव किया गया। अब वार्ता चार बजे की जगह पांच बजे से होगी। महापड़ाव पिछले 16 दिन से शहीद स्मारक पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बैनर तले दिया जा रहा है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि यदि सरकार ने हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की तो बिना खाना खाए काली दिवाली बनाएंगे और नवंबर में हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी की रैली में कूच करेंगे।

Hindi News / Jaipur / शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का महापड़ाव जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.