scriptजमीनी विवाद का मामला : नायक समाज की ओर से कल किया जाएगा धरना प्रदर्शन | Protest demonstration will be organized by Nayak Samaj | Patrika News
जयपुर

जमीनी विवाद का मामला : नायक समाज की ओर से कल किया जाएगा धरना प्रदर्शन

समाज के लोगों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा।

जयपुरFeb 21, 2024 / 09:19 pm

Manish Chaturvedi

जमीनी विवाद का मामला : नायक समाज की ओर से कल किया जाएगा धरना प्रदर्शन

जमीनी विवाद का मामला : नायक समाज की ओर से कल किया जाएगा धरना प्रदर्शन

जयपुर। कालवाड़ तहसील कार्यालय के सामने गुरुवार को घुमंतू समाज के लोगों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। नायक समाज विकास संस्था के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जमीनी विवाद को लेकर समाज की ओर से विरोध किया जाएगा।

नायक समाज विकास संस्था के उपाध्यक्ष संजय सिंह अडिया ने आरोप लगाया है कि कई लोगों ने कालवाड़ तहसील में कार्यरत कर्मचारियों से मिली भगत की और फिर अनपढ़ परिवार की ढाई बीघा भूमि का नामांतरण इन लोगों के पक्ष में कर दिया गया। नायक समाज में इसको लेकर रोष व्याप्त हैं और तहसील कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।

नायक समाज विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम नायक ने कहा की राजस्थान में दलित समाज पर आक्रमण की बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने संभागीय आयुक्त को शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस मामले में लिप्त पाए गए कर्मचारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ न ही मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिसके चलते समाज को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है।

Hindi News / Jaipur / जमीनी विवाद का मामला : नायक समाज की ओर से कल किया जाएगा धरना प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो