जयपुर

आज काली पट्टी बांधेंगे अधिकारी-कर्मचारी, 4 घंटे करेंगे अतिरिक्त काम, राजस्थान सरकार के फैसले का विरोध

Jaipur News: सरकारी फैसले के विरोध में सोमवार को निकायों के अधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर चार घंटे अतिरिक्त काम करेंगे।

जयपुरDec 30, 2024 / 08:48 am

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

राज्य के नगर निकायों में खाली पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने के सरकार के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है। राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद और राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद दोनों ने इस फैसले का विरोध किया है।
सरकारी फैसले के विरोध में सोमवार को निकायों के अधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर चार घंटे अतिरिक्त काम करेंगे। परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर यह मांग की गई है कि निकायों के अधिशासी अधिकारी जैसे संवेदनशील पदों को प्रतिनियुक्ति से न भरा जाए।
परिषद के पदाधिकारियों ने तर्क दिया है कि निकायों के पद जनता से सीधे जुड़े होते हैं। ऐसे पदों पर नियुक्ति के लिए नियमों की जानकारी रखने वाले अनुभवी अधिकारियों की आवश्यकता होती है। बाहरी विभागों के अधिकारियों को इन कार्यों की कार्यशैली का अनुभव नहीं होता, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की आशंका है।

यह रखी मांग

परिषद ने सुझाव दिया है कि मार्च 2025 में प्रस्तावित भर्तियों तक, खाली पदों की व्यवस्था के लिए मौजूदा अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार या तहसीलदार और एसडीएम जैसे अधिकारियों को जिमेदारी दी जा सकती है। परिषद के अध्यक्ष श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रतिनियुक्ति व्यवस्था से निकायों की कार्यक्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। सोमवार को सभी अधिकारी और कर्मचारी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें

266.96 रुपए की खरीदी चप्पल, कैरी बैग के वसूले 6 रुपए, अब ग्राहक को मिलेंगे 61 हजार

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / आज काली पट्टी बांधेंगे अधिकारी-कर्मचारी, 4 घंटे करेंगे अतिरिक्त काम, राजस्थान सरकार के फैसले का विरोध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.