करबला में महिलाओं की ओर से दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में प्रतिदिन महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रहीं है। धरने में कई सामाजिक संगठनों से जु़ड़े लोग भी पहुंचर अपना समर्थन दे रहे हैं।
धरना स्थल पर दिन भर जहां एक ओर बालिकाएं तथा महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथों में लिए देशभक्ति के तराने गाकर अपनी व्यथा बयान कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर शाम होते-होते धरना स्थल सभा स्थल में परिवर्तित होने लगता हैं, जो कि देर रात तक वक्ता अपने उदबोधन में सीएए और एनआरसी व एनपीआर का विरोध कर रहे हैं।
रविवार को भी भीम आर्मी से जुड़े लोग धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया। राजस्थान जाट महासभा के धमेन्द्र एंचरा भी धरनास्थल पर अपनी टीम के साथ आए और केन्द्र सरकार की नीतियों को कोसा।
धरना आयोजन समिति के सदस्य मुफ्ती अखलाकुर्रहमान कासमी और ज्वाइंट एक्शन फोरम के संयोजक हाफिज मंजूर अली खान ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों और हठधर्मिता के कारण आज देश हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है। देश में अस्थिरता का माहौल है, जो नुकसानदायक है। देश का विकास अवरूद्ध हो रहा है।