जयपुर

Property Knowledge: लड़े-झगड़े नहीं, अगर संपत्ति पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है तो इस कानून के तहत कर दें शिकायत

Specialist Property Knowledge: जमीन और मकान पर अवैध कब्जे के कई मामले सामने आते हैं। इस संबंध में हालांकि कई सख्त कानून हैं लेकिन जागरूकता नहीं है।

जयपुरSep 01, 2024 / 12:33 pm

Alfiya Khan

New Criminal Laws

जयपुर। जमीन और मकान पर अवैध कब्जे के कई मामले सामने आते हैं। इस संबंध में हालांकि कई सख्त कानून हैं लेकिन जागरूकता नहीं है। यदि किसी की संपत्ति पर कब्जा हो गया है तो वह आपराधिक और सिविल दोनों ही तरह का मामला दर्ज करा सकता है। यह कानूनी प्रक्रिया कुछ लंबी हो सकती है लेकिन हिंसा की जगह यह प्रक्रिया विधि सम्मत और सही रास्ता है।

आपराधिक कार्रवाई

भारतीय न्याय संहिता के तहत आप कब्जाधारी के खिलाफ पुलिस थाने में धोखाधड़ी, अवैध तरीके से संपत्ति हथियाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व अवैध प्रवेश करने के लिए मामला दर्ज करवा सकते हैं। यदि पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है तो ऑनलाइन भी शिकायत दी जा सकती है और इसके बाद कोर्ट के जरिए भी मामला दर्ज करवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

देश से एकमात्र: दुनिया की 48 खूबसूरत झीलों में राजस्थान की इस झील पर सजा ताज

सिविल कार्रवाई

पीड़ित अपनी संपत्ति का कब्जा फिर से प्राप्त करने के लिए सिविल कार्रवाई कर सकता है। इसके लिए कब्जाधारी के खिलाफ वाद लाना होगा, जिसके जरिए कोर्ट कब्जाधारी को कब्जा छोड़ने के आदेश देता है। साथ ही हर्जाना भी मिल सकता है। इसमें पीड़ित को कोर्ट में संपत्ति का मालिकाना अधिकार व अवैध कब्जा साबित करना होता है। – संदीप लुहाड़िया एडवोकेट
यह भी पढ़ें

ट्रेन में सफर के दौरान सामान चोरी जाए तो क्या करें? जानें क्या है नियम

Hindi News / Jaipur / Property Knowledge: लड़े-झगड़े नहीं, अगर संपत्ति पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है तो इस कानून के तहत कर दें शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.