जयपुर

Property Expo Propex 7.0: जयपुर में अपने सपनों का घर खरीदने का सुनहरा मौका

टोंक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में 10 और 11 अगस्त को ग्राहकों के पास अपने सपनों का घर खरीदने का सुनहरा मौका होगा। प्रोपेक्स में अपने सपनों का घर फाइनल किया तो आने वाले फेस्टिव सीजन में आप गृह प्रवेश कर सकेंगे।

जयपुरAug 09, 2024 / 04:07 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से एक बार फिर प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 7.0 का आयोजन होने जा रहा है। इसमें जयपुर शहर के हर बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी ग्राहकों को एक छत के नीचे मिलेगी। टोंक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में 10 और 11 अगस्त को ग्राहकों के पास अपने सपनों का घर खरीदने का सुनहरा मौका होगा। प्रोपेक्स में अपने सपनों का घर फाइनल किया तो आने वाले फेस्टिव सीजन में आप गृह प्रवेश कर सकेंगे।
राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों से लेकर वैशाली नगर, सी-स्कीम, सीकर रोड, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, टोंक रोड के प्रोजेक्ट की जानकारी भी प्रोपेक्स में ग्राहकों को मिलेगी। खास बात यह है कि यहां ग्राहकों को रेडी टू मूव, अंडर कंस्ट्रक्शन और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के बारे में कई विकल्प मिलेंगे।
पत्रिका का प्रोपेक्स सराहनीय पहल है। यहां बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स ग्राहकों के सामने पेश करते हैं। नए ग्राहक भी जुड़ते हैं। हमें विश्वास है कि प्रोपेक्स ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

  • संजय गुप्ता, अध्यक्ष, क्रेडाई राजस्थान
हमें प्रोपेक्स के सातवें संस्करण का बेसब्री से इंतजार है। यहां ग्राहकों को हम लग्जरी प्रोजेक्ट्स के बारे में बता सकेंगे। एक ही परिसर में ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिलेंगे।
  • एन.के. गुप्ता, चेयरमैन, मंगलम ग्रुप
जयपुर में लग्जरी और प्रीमियम प्रॉपर्टीज की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिल रही है। लोग अब ऐसी प्रॉपर्टी की खोज में हैं जो उनकी जीवनशैली को परिभाषित करे और सभी प्रीमियम सुविधाओं से युक्त हो।
  • अजय कृष्ण मोदी, डायरेक्टर, ओके प्लस
प्रोपेक्स में हाई एंड रेडी टू मूव और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज जैसे विकल्प ग्राहकों को मिलेंगे। ग्राहक अपनी पंसद के विकल्प चुन सकेंगे। ड्रीम होम से लेकर कॉमर्शियल प्रॉपर्टी चुनने में सहायता मिलेगी।
  • राजेश जैन, निदेशक केजीके रियल्टी
प्रोपेक्स में आकर ग्राहक सही निर्णय ले सकेंगे। एक ही परिसर में बिल्डर्स, डवलपर्स और ग्राहकों को शानदार मंच मिलेगा। राजस्थान पत्रिका का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।

  • निखिल मदान, डायरेक्टर,महिमा ग्रुप
इस एक्सपो में ग्राहकों को एक छत के नीचे शहर के सभी अच्छे प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे। यहां मनपसंद प्रोजेक्ट में ग्राहक अपने सपनों का घर खरीद सकेगा।
  • आनंद मिश्रा, डायरेक्टर, त्रिमूर्ति बिल्डर्स
रियल एस्टेट एक्सपो में प्रोपेक्स ने अलग पहचान बनाई है। यहां सपनों का घर तलाश सकेंगे। शहर के ज्यादातर बड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी मिलेगी।

  • सुनील जैन, प्रबंध निदेशक, अक्षत ग्रुप
आने वाले फेस्टिव सीजन के लिहाज से ये प्रोपेक्स रियल एस्टेट के लिए मददगार साबित होगा। ग्राहकों को प्राइम लोकेशंस पर रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज के बेहतरीन विकल्प मिलेंगे।
  • मदन यादव, एमडी, एसएसबीसी ग्रुप
प्रोपेक्स में प्रमुख ब्रांड्स एक ही छत के नीचे होंगे। ग्राहक बेहतर चुनाव कर सकेंगे। यहां बिल्डर्स, डवलपर्स और ग्राहकों को शानदार मंच मिलेगा। शहर से अलग-अलग लोकेशन्स पर प्रोजेक्ट की जानकारी भी ग्राहक ले सकेंगे।
अमित विजयवर्गीय, एमडी, लव होम

Hindi News / Jaipur / Property Expo Propex 7.0: जयपुर में अपने सपनों का घर खरीदने का सुनहरा मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.