Property Expo Propex 10: राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 10 की शुक्रवार से शुरुआत होगी। सुबह 11 से रात आठ बजे तक ग्राहक यहां प्रोजेक्ट्स की जानकारी ले सकेंगे।
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 10 की शुक्रवार से शुरुआत होगी। सुबह 11 से रात आठ बजे तक ग्राहक यहां प्रोजेक्ट्स की जानकारी ले सकेंगे। 22 गोदाम पुलिया स्थित हॉलिडे इन के किंग्सटन लॉन में इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
यहां ग्राहकों को शहर के नामचीन बिल्डर्स और डवलपर्स के प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा डील फाइनल करने पर न सिर्फ विदेश जाने का मौका मिलेगा, बल्कि फ्रिज और एलईडी टीवी जीतने का भी ग्राहकों को मौका मिलेगा। प्रोपेक्स में रजिस्ट्रेशन कराने और अधिक जानकारी के लिए 9610447943 और 9971914007 पर सपर्क करें।
ग्राहकों को मिलेगा ये सब
* लग्जरी अपार्टमेंट और विला मिलेंगे। फॉर्म हाउस, व्यावसायिक प्रोजेक्ट और प्लॉट्स की ढेरों वैरायटीज होंगी।
* नए प्रोजेक्ट्स और स्कीस के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
* सभी प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी एक्सपो में डिस्प्ले की जाएंगी।
ये बड़े फायदे
* एक्सपो में बुकिंग करने पर बिल्डर की ओर से पांच लाख रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा लकी ड्रॉ में विदेश जाने का मौका भी मिल सकेगा।
* फॉर्म हाउस से लेकर वीकेंड होम की भी कई योजनाएं एक्सपो में लॉन्च होंगी। ऐसे में ग्राहकों को कई विकल्प मिलेंगे।
राजस्थान पत्रिका के इस एक्सपो में ग्राहकों को बेहतर लोकेशन मिलेंगी। यहां आकर ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुरूप अपने घर का सपना साकार कर सकेंगे। यहां ग्राहकों को हर बजट के विकल्प मिलेंगे।
एन के गुप्ता, चेयरमैन, मंगलम ग्रुप
प्रॉपर्टी एक्सपो एक ऐसा मंच है, जो ग्राहकों के सपने को साकार करने में भूमिका निभाता है। यह आयोजन न केवल घर खरीदने की प्रक्रिया को सरल बनाता है, बल्कि डवलपर्स और ग्राहकों के बीच विश्वास को भी मजबूत करता है।
अजय कृष्ण मोदी, निदेशक, ओके प्लस ग्रुप
राजधानी जयपुर का रियल एस्टेट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ग्राहक भी उच्च श्रेणी के शानदार लग्जरी प्रोजेक्ट्स में निवेश करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रीमियम लोकेशन का ध्यान रखा जा रहा है।
विवेक सेठिया, डायरेक्टर, वर्धमान ग्रुप
जयपुर के रियल एस्टेट मार्केट में लग्जरी संपत्तियों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस तरह के आयोजन से संभावित खरीदारों को एक ही स्थान पर कई विकल्प मिल जाते हैं। इससे वे बेहतर का सलेक्शन कर सकेंगे।
धीरेंद्र मदान, सीएमडी, महिमा ग्रुप
यहां प्रीमियम आवास, विला और अपार्टमेंट के विकल्प ग्राहकों को मिलेंगे। शहर में बुनियादी ढांचा विकसित होने और प्राकृतिक सुंदरता की वजह से उच्च श्रेणी के निवेशक और खरीदार आ रहे हैं।
विशाल कोठारी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ओम इन्फ्रा लिमिटेड
राजस्थान पत्रिका का यह प्रॉपर्टी एक्सपो भव्य है। जयपुर के रियल एस्टेट इंडस्ट्री को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम यह एक्सपो कर रहा है। यहां ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा।
राजेश यादव, एमडी, आर टेक ग्रुप
यह वीडियो भी देखें एक्सपो में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बेहतर विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। प्रोपेक्स के पहले संस्करणों में भी ग्राहकों का उत्साह रहा है। यहां आने वाले ग्राहकों का सपना पूरा होगा। यहां हर क्षेत्र में विकल्प मिलेंगे।
राजेन्द्र केडिया, चेयरमैन, केडिया ग्रुप
इस प्रॉपर्टी एक्सपो से जयपुर तथा बाहर के ग्राहकों-निवेशकों को काफी फायदा होगा। यहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को प्लॉट, विला, दुकान और घर लेने का मौका मिलेगा। निवेश के लिहाज से कई प्रोजेक्ट हैं।