जयपुर

प्रोफेसर यादव को आरयू कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ( Governor and Chancellor Kalraj Mishra ) ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति जे.पी. यादव ( Professor J.p. Yadav ) को दिया है।

जयपुरJul 12, 2020 / 05:44 pm

Ashish

प्रोफेसर यादव को आरयू कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार

जयपुर

Governor and Chancellor Kalraj Mishra : राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ( Governor and Chancellor Kalraj Mishra ) ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति जे.पी. यादव ( Professor J.p. Yadav ) को दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्थाई कुलपति का चयन होने तक प्रोफेसर यादव को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने की अनुशंषा राजभवन से की थी। इसके बाद राजभवन ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए। प्रोफेसर यादव सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि प्रोफेसर यादव राजस्थान विश्वविद्यालय के कॉमर्स संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर रहते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

प्रोफेसर यादव राजस्थान विवि के संघटक कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल रहने के साथ ही विवि में डीन, डायरेक्टर, सिंडीकेट मेंबर समेत अन्य कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसी साल जनवरी में प्रोफेसर यादव को राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर का कुलपति नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। कोठारी को 2017 में राजस्थान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था। कोठारी भी राजस्थान विश्वविद्यालय के ही प्रोफेसर रहे। उन्होंने 12 जुलाई 2017 को राजस्थान विवि के कुलपति का कार्यभार संभाला था।

Hindi News / Jaipur / प्रोफेसर यादव को आरयू कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.