जयपुर

RTU : नंबर के बदले अस्मत मांगने वाले प्रोफेसर, छात्र और छात्रा ने वाइस सैंपल देने से किया मना

RTU Sacndal : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) में नम्बर बढ़ाने की एवज में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार की ओर से छात्रा से इज्जत मांगने के मामले में एसआईटी की जांच जारी है। सोमवार को टीम ने जेल में बंद प्रोफेसर गिरीश परमार, छात्र अर्पित अग्रवाल व छात्रा ईशा यादव को वॉइस सेम्पलिंग के लिए कोर्ट में पेश किया। विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि कोर्ट में पेश किए तीनों आरोपियों ने वॉइस सेम्पलिंग देने से इनकार कर दिया।

जयपुरJan 24, 2023 / 09:04 pm

Anand Mani Tripathi

RTU : एसोसिएट प्रोफेसर ने छात्राओं को फंसाने के लिए रची थी मिड टेस्ट में फेल करने की साजिश

RTU Sacndal :राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) में नम्बर बढ़ाने की एवज में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार की ओर से छात्रा से इज्जत मांगने के मामले में एसआईटी की जांच जारी है। सोमवार को टीम ने जेल में बंद प्रोफेसर गिरीश परमार, छात्र अर्पित अग्रवाल व छात्रा ईशा यादव को वॉइस सेम्पलिंग के लिए कोर्ट में पेश किया।

विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि कोर्ट में पेश किए तीनों आरोपियों ने वॉइस सेम्पलिंग देने से इनकार कर दिया। तीनों आरोपियों की ओर से सहमति नहीं देने के कारण उनकी वॉइस सेम्पलिंग नहीं ली गई। तीनों आरोपियों को जब्त ऑडियो को ही वॉइस माना जाएगा। उधर, एसआईटी ने तीनों आरोपियों को वापस जेल भेज दिया। कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी को है।

गौरतलब है कि एसआईटी ने आरोपी छात्रा ईशा को 28 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था। इसी दिन आरोपी गिरीश परमार, छात्र अर्पित व ईशा को न्यायालय में पेश किया था, जहां से तीनों को जेल भेज दिया था। उसी दौरान ईशा यादव की ओर से उसके उसके वकील ने जमानत के लिए अर्जी दी थी।

जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। आरटीयू के वीसी ने एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार व छात्र अर्पित के गिरफ्तार होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया था। 28 दिसम्बर को आरोपी ईशा की गिरफ्तारी के बाद उसे भी निलंबित कर दिया था।

Hindi News / Jaipur / RTU : नंबर के बदले अस्मत मांगने वाले प्रोफेसर, छात्र और छात्रा ने वाइस सैंपल देने से किया मना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.