14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोफेशनल कांग्रेस नेताओं ने चलाई साईकिल, अरोडा बोले, लोगों का महंगाई से जीना दूभर

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ अब राजस्थान प्रोफेशनल कांग्रेस भी सडक पर उतर गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jul 17, 2021

प्रोफेशनल कांग्रेस नेताओं ने चलाई साईकिल

प्रोफेशनल कांग्रेस नेताओं ने चलाई साईकिल

जयपुर। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ अब राजस्थान प्रोफेशनल कांग्रेस भी सडक पर उतर गई है। प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से आज सिविल लाइन फाटक से 22 गोदाम सर्किल स्थित पेट्रोल पंप तक साइकिल रैली निकाली गई। रैली सुबह 8:30 बजे शुरू हुई।

इन नेताओं ने चलाई साईकिल
साइकिल रैली में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूक्ष्मणी कुमारी ने साईकिल चलाकर विरोध दर्ज कराया। प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि देश में महंगाई से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई कम करने के मोदी सरकार ने वादे किए थे उन पर मोदी सरकार खरी नहीं उतरी है।अरोडा ने कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रोफेशनल्स लोगों को महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, आईटी एक्सपर्ट और उद्योगपति भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि जब प्रोफेशनल लोग महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं तो देश में महंगाई का आलम क्या है ?

एक सप्ताह तक हस्ताक्षर अभियान
प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से 1 सप्ताह तक प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ समर्थन जुटाया जाएगा। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जब 2014 में सत्ता में आई थी तो उसने लोगों को बहुत ही सब्जबाग दिखाए थे लेकिन सरकार फेल साबित हुई है।

लोगों की जेब हो गई खाली—
प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूक्ष्मणी कुमारी ने कहा कि पहले महंगाई होती थी तो लोगों की कमाई भी होती थी लेकिन अब महंगाई लगातार बढ़ रही है और लोगों की कमाई कम हो रही है या बिल्कुल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आज यह सब ऐसे दौर में हो रहा है जब पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। रोजगार और नौकरियों का भी अकाल पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार प्रचंड बहुमत देकर मुखिया बनाया गया, मुखिया अभिभावकों की तरह होता है जनता की मदद करता है लेकिन लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है।