खान सचिव आनन्दी ने बताया कि विभिन्न प्रकरणों में शास्ति राशि की वसूली की जा रही है। अधिकतर प्रकरण बजरी, मेसेनरी स्टोन, ग्रिट, चाइना क्ले, ग्रेनाइट, मुर्रम, ईंट मिट्टी, सिलिका सेंड, जिप्सम, फैलपार, क्वार्टज, लाईम स्टोन, सोप स्टोन, मार्बल खण्डा आदि के हैं। जप्त खनिजों के निस्तारण के आवश्यक निर्देशों के साथ ही मुख्यालय स्तर पर निस्तारण प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। कई स्थानों पर जहां एक और नीलामी की प्रक्रिया आरंभ हो गई हैं वहीं अनेक स्थानों पर राशि की वसूली होने से प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है।
गौरतलब है कि अभियान के दौरान अवैध वाहनों के साथ ही खनिजों की अवैध भण्डारण पर भी सख्ती से कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया और अधिकांश प्रकरणों में जब्त सामग्री की संबंधित थानों को सुपुर्दगी की गई।