भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम में चयन होने का प्रिया बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं थी। जैसे ही उन्हें टीम में चयन की खबर मिली उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रिया को एक अन्य खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। प्रिया ने कहा कि वह लंबे समय से इसी अवसर की प्रतीक्षा कर रही थी। वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करती हैं।
भारतीय टीम में शामिल होने का श्रेय प्रिया अपने पिता सुरेंद्र पूनिया को देती हैं। दरअसल, उनके पिता ने ही बेटी प्रिया का क्रिकेट के प्रति लगन को देखते हुए एक अलग ही मैदान और उसपर पिच बनवा दिया था। अब तक के पूरे करियर में उनके पिता के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी प्रिया पूनिया के क्रिकेटिंग टैलेंट और उनके लगन के मुरीद हो चुके हैं। प्रिया पूनिया का क्रिकेट के प्रति जुनून और उनके पिता सुरेंद्र पूनिया की लगन को सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ज़िक्र भी किया। सचिन ने ट्वीट करते हुए प्रिया और उनके पिता के साहस को सलाम किया। सचिन ने ट्वीट किया- ‘यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत और सच्चे समर्थन के साथ कैसे सफलता की राह तैयार होती है।’
क्रिकेटर प्रिया पूनिया सिर्फ क्रिकेटिंग मैदान के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी सुर्ख़ियों में रहती हैं। प्रिया लुक्स में किसी मॉडल से कम नहीं हैं।