scriptसंकट की इस घड़ी में मरीजों से मुंह मोड़ने वाले प्रायवेट अस्पतालों पर सरकार सख्त, तीन को दिए नोटिस | Private Hospital Closed In Lockdown Notice Given To 3 Hospital | Patrika News
जयपुर

संकट की इस घड़ी में मरीजों से मुंह मोड़ने वाले प्रायवेट अस्पतालों पर सरकार सख्त, तीन को दिए नोटिस

कोरोना लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) में मरीजों से मुंह मोड़ने वाले प्रायवेट अस्पतालों पर सरकार सख्ती के मूड में दिख रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ( Rajasthan health minister Dr Raghu Sharma ) ने कहा कि कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) जैसी महामारी के बीच प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी।

जयपुरApr 14, 2020 / 09:41 pm

abdul bari

जयपुर
कोरोना लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) में मरीजों से मुंह मोड़ने वाले प्रायवेट अस्पतालों पर सरकार सख्ती के मूड में दिख रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ( Rajasthan health minister Dr Raghu Sharma ) ने कहा कि कोरोना ( Coronavirus In Rajasthan ) जैसी महामारी के बीच प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज नहीं करने वाले कुछ निजी अस्पतालों को आज नोटिस दिया गया है।
मरीजों के उपचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से यह बात सामने आई थी कि कुछ निजी अस्पताल मरीजों के इलाज में असमर्थता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी हो या सरकारी, सभी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के उपचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मरीजों का उचित उपचार उनकी जिम्मेदारी है, सरकार यह सुनिश्चित भी करेगी।
अब तक 35000 सैंपल लिए जा चुके हैं

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कुचक्र को तोड़ने में सैंपलिंग की अहम भूमिका है। जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे उतने की वास्तविक केस सामने आएंगे और हम समय रहते ऐसे लोगों का उपचार कर कोरोना को कम्यूनिटी स्प्रेड होने से रोक पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक लगभग 35000 सैंपल लिए जा चुके हैं। अधिकारियों से बात कर क्वारेंटाइन और आइसोलेशन की सुविधा और बढ़ाने पर विभाग काम कर रहा है।
‘पॉजीटिव केसेज के बढ़ने की सूचना नहीं है’

उन्होंने कहा कि जयपुर सहित राज्य की सभी मेडिकल कॉलेजों में 3000 जांचें प्रतिदिन की जा सकती हैं। प्रदेश में जयपुर सहित कुछ जिलों को छोड़कर कहीं भी पॉजीटिव केसेज के बढ़ने की सूचना नहीं है। अब तक 147 लोग पॉजीटिव से नेगेटिव हुए हैं, जिनमें से 74 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
‘418 सैंपल में से 345 सैंपल पॉजीटिव आए ‘

डॉ. रघु नेे कहा कि सरकार आमजन के लिए घर-घर जाकर सूखी भोजन सामग्री और खाने के पैकेट पहुंचा रही है। क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए हॉट स्पॉट चिन्हित कर क्लस्टर बेस्ड और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बेस्ड दोनों तरह के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामंगज में 418 सैंपल में से 345 सैंपल पॉजीटिव आए हैं।

Hindi News / Jaipur / संकट की इस घड़ी में मरीजों से मुंह मोड़ने वाले प्रायवेट अस्पतालों पर सरकार सख्त, तीन को दिए नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.