जयपुर

Jaipur News: एयरपोर्ट पोर्च से लेकर विमान में सीट तक पहुंचाने की फैसेलिटी दे रही निजी कंपनियां, जानें पैकेज

कई लोग अकेले या पहली बार फ्लाइट में सफर करने से हिचकिचाते हैं। डर के कारण भी कई लोग बच्चों या बुजुर्गों को फ्लाइट में अकेले भेजने से कतराते हैं।

जयपुरOct 24, 2024 / 02:46 pm

Akshita Deora

बच्चों-बुजुर्गों को अकेले हवाई सफर में दिक्कत न हो। सिक्योरिटी चैकिंग से लेकर बोर्डिंग तक सहजता से हो जाए। इस चिंता से मुक्त होने के लिए लोग अब मोटा पैसा खर्च कर पैकेज बुक करवा रहे हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजाना एक दर्जन से ज्यादा लोग ऐसी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इनमें डिपार्चर व अराइवल दोनों तरह के यात्री शामिल है।
दरअसल, कई लोग अकेले या पहली बार फ्लाइट में सफर करने से हिचकिचाते हैं। डर के कारण भी कई लोग बच्चों या बुजुर्गों को फ्लाइट में अकेले भेजने से कतराते हैं। इसी हिचकिचाहट अथवा डर को दूर करने के लिए एयरपोर्ट पर निजी कंपनियों की ओर से पैकेज देकर स्पेशल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसमें वो यात्री को पोर्च में रिसीव करने से लेकर फ्लाइट की सीट पर बैठाने तक की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यानी सिक्योरिटी चैकिंग से लेकर बोर्डिंग क्लियर करवाने तक निजी कंपनी का प्रतिनिधि यात्री के साथ ही रहता है। यात्री का लगेज भी वे ही पहुंचाते हैं। इन सुविधाओं के पैकेज के तहत दाम वसूले जा रहे हैं। उसमें भी इंटरनेशनल व डोमेस्टिक दोनों के लिए अलग-अगल पैकेज और रेट तय हैं।
यह भी पढ़ें

FREE: इन महिलाओं की बल्ले-बल्ले! जनाधार कार्ड से फ्री में मिलेगा ये किट

जैसी सुविधा, वैसा पैकेज


सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां यात्रियों को अलग-अलग पैकेज दे रही हैं। यदि कोई यात्री केवल लगेज फ्लाइट तक पहुंचाना चाहे तो उससे 400 रुपए तक लिए जा रहे हैं। यदि कोई यात्री बैगेज बेल्ट से पार्किंग तक लगेज पहुंचाना चाहता है तो उसे 600 रुपए देने पड़ रहे हैं। पोर्च से लेकर यात्री को सीट पर बैठाने तक 3500 से 4 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं।

शादी-पार्टी में भी हो रही बुकिंग


पर्सनल ही नहीं लोग फैमिली के लिए भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर वीआइपी या सेलिब्रटी शादी व पार्टी में बाहर जाने व बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए यह सुविधा ले रहे हैं। उनसे चार व्यक्ति के 10 से 12 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अनूठी पहल: यहां समाज करवाता है वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा, ऐसे होता है चयन

वेबसाइट के जरिये बुकिंग


इस सुविधा का लाभ लेेने के लिए यात्री वेबसाइट के जरिये बुकिंग करवा सकते हैं। उन्हें यात्रा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाना जरूरी है। बुकिंग कंफर्म होने पर फ्लाइट से पहले कंपनी का प्रतिनिधि यात्री से संपर्क करता है। वो पोर्च में ही मिल जाते हैं और पैकेज के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: एयरपोर्ट पोर्च से लेकर विमान में सीट तक पहुंचाने की फैसेलिटी दे रही निजी कंपनियां, जानें पैकेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.