FREE: इन महिलाओं की बल्ले-बल्ले! जनाधार कार्ड से फ्री में मिलेगा ये किट
जैसी सुविधा, वैसा पैकेज
सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां यात्रियों को अलग-अलग पैकेज दे रही हैं। यदि कोई यात्री केवल लगेज फ्लाइट तक पहुंचाना चाहे तो उससे 400 रुपए तक लिए जा रहे हैं। यदि कोई यात्री बैगेज बेल्ट से पार्किंग तक लगेज पहुंचाना चाहता है तो उसे 600 रुपए देने पड़ रहे हैं। पोर्च से लेकर यात्री को सीट पर बैठाने तक 3500 से 4 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं।
शादी-पार्टी में भी हो रही बुकिंग
पर्सनल ही नहीं लोग फैमिली के लिए भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर वीआइपी या सेलिब्रटी शादी व पार्टी में बाहर जाने व बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए यह सुविधा ले रहे हैं। उनसे चार व्यक्ति के 10 से 12 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं।
अनूठी पहल: यहां समाज करवाता है वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा, ऐसे होता है चयन
वेबसाइट के जरिये बुकिंग
इस सुविधा का लाभ लेेने के लिए यात्री वेबसाइट के जरिये बुकिंग करवा सकते हैं। उन्हें यात्रा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाना जरूरी है। बुकिंग कंफर्म होने पर फ्लाइट से पहले कंपनी का प्रतिनिधि यात्री से संपर्क करता है। वो पोर्च में ही मिल जाते हैं और पैकेज के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।