जयपुर

प्रतिभागियों ने तैयार किए प्रिंट्स, प्रदर्शनी में किया गया शोकेस

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन की ओर से जेकेके में आयोजित प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप का समापन हुआ।

जयपुरMay 30, 2022 / 11:26 pm

Rakhi Hajela

प्रतिभागियों ने तैयार किए प्रिंट्स, प्रदर्शनी में किया गया शोकेस

जेकेके और जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन की ओर से आयोजन
. प्रतिभागियों ने तैयार किए प्रिंट्स
प्रदर्शनी में किया गया शोकेस
जेकेके में 10 दिवसीय प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप का समापन
जयपुर, 30 मई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन की ओर से जेकेके में आयोजित प्रिंट मेकिंग वर्कशॉप का समापन हुआ। प्रतिभागियों की ओर से तैयार किए गए करीब 40 प्रिंट्स को जेकेके में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रख्यात प्रिंट मेकर सुब्रतो मोंडल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। वर्कशॉप के समापन पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
यह 10 दिवसीय वर्कशॉप जेकेके के ग्राफिक स्टूडियो में आयोजित की गई। प्रतिभागियों को कलाकार द्वारका प्रसाद चौधरी ने प्रिंट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्कशॉप में विभिन्न आयु वर्ग के 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रिंट मेकिंग की बारीकियों को समझा। प्रतिभागियों को प्रिंटिंग मैटेरियल, कम्पोजिशन और बेसिक लाइंस की जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें लेआउट और डिजाइन डवलपमेंट भी सिखाया गया। प्रतिभागियों को विजुअल डवलप करने के लिए पिकासो और सत्यजीत रे की आर्ट मूवीज दिखाई गई और कई इंटरेक्शन सेशन का भी आयोजन किया गया। वर्कशॉप के दौरान फिल्म मेकर निधि सक्सेना ने मॉन्टाज फिल्म पर प्रतिभागियों से चर्चा की।
वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों ने वर्कशॉप में बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के लिए इंटरेक्टिव सेशंस,स्टोरी टैलिंग,थॉट शेयरिंग और फिलॉसफिकल सेशन भी आयोजित किए गए। जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों के बेसिक स्किल्स में वृद्धि और व्यक्तित्व में बदलाव लाना था। ग्राफिक डिजाइन की स्टूडेंट प्रतिभागी चैरी अग्रवाल ने बताया कि वर्कशॉप में हमें एक्रेलिक, लेनो व जिंक प्लेट की प्रिंटिंग विधियों और प्रिंट निकालने की तकनीक आदि के बारे में विस्तार से सिखाया गया। इस दौरान हमने पिकासो, हुसैन साहब के आर्टवर्क के साथ स्क्रीन प्ले के बारे में जाना। इसके अवाला हमें सिखाया गया कि कैसे हम अपने विचारों को शीट्स पर प्रस्तुत कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / प्रतिभागियों ने तैयार किए प्रिंट्स, प्रदर्शनी में किया गया शोकेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.