अवैध एरियल केबल काटी
ग्रेटर नगर निगम ने एक दिन पहले ही शहर में अवैध एरियल केबल पर कार्रवाई की। उपायुक्त राजस्व-प्रथम जनार्दन शर्मा ने बताया कि राजस्व टीम, विद्युत शाखा, गैराज शाखा, सतर्कता शाखा के जाब्ते के साथ अभियान चलाते हुए डीजीपी कान्फ्रेंस और शहर की सौन्दर्यता को देखते हुए ग्रेटर निगम क्षेत्र में विभिन्न टेलीकाॅम सेवा प्रदाता कम्पनी एवं अन्य केबल सर्विस प्रोवाईडर की ओर से निगम के विद्युत पोल्स पर लगाई गई अवैध एरियल केबल को हटाया गया। टर्मिनल-2 से जवाहर सर्किल व स्टेट हैंगर, जवाहर सर्किल से जेडीए सर्किल वाया जेएलएन रूट, जेडीए सर्किल से 22 गोदाम पुलिया और गांधी सर्किल से आरआईसी, झालाना मार्ग आदि जगहों से अवैध एरियल केबल जब्त की गई।
10 केन्टर सामान जब्त, 9 हजार कैरिंग चार्ज वसूला
ग्रेटर निगम ने एक दिन पहले अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान 10 केन्टर सामान जब्त किया गया, वहीं 9 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया। उपायुक्त सतर्कता संध्या यादव ने बताया कि मालवीय नगर जोन एवं जगतपुरा जोन क्षेऋ में जेएलएन मार्ग, एयरपोर्ट रोड़, जवाहर सर्किल, जेके लोन हाॅस्पिटल, बांगड़ हाॅस्पिटल, एसएमएस हाॅस्पिटल, सहकार मार्ग एवं लालकोठी मण्डी आदि स्थानों पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
पीएम मोदी के जयपुर आने से पहले घने कोहरे के बीच किसके लिए चाय लेकर निकली मेयर
हैरिटेज क्षेत्र से दो दिन में 11 ट्रक सामान जब्त
हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर पिछले दो दिन में 11 ट्रक से अधिक सामान जब्त किया गया। उपायुक्त सतर्कता एस.के. मेहरानियां ने बताया कि रेलवे स्टेशन से चांदपोल तक का दौरा किया गया, इस दौरान सतर्कता दस्ते को बुलाकर 7 ट्रक सामान जब्त कर गोदाम में पहुंचाया। वहीं इससे एक दिन पहले बुधवार को 4 ट्रक सामान जब्त किया गया। निगम दस्ते ने दो दिन में यह कार्रवाई बड़ी चौपड़, चांदपोल बाजार, सिंधी कैंप, खासा कोठी, रेलवे स्टेशन चौराहा, सिंधी कैम्प मेट्रो स्टेशन पुलिया के नीचे, सिंधी कैम्प बस स्टेशन के सामने आदि स्थानों पर की।