दरअसल सदर थाना इलाके के जानामेड़ी गांव में रहने वाले पुजारी रणछोड़ भगत की हत्या कर दी गई। वे बीस साल से गांव में रह रहे थे और घर से करीब एक सौ पचास मीटर की दूरी पर स्थित काल भैरव मंदिर के पुजारी थे। वे ही सवेरे मंदिर खोलते थे और रात तक पूजा पाठ कर रात को ताला लगाकर जाते थे। हर रोज का यही रूटीन था। कल रात को बेटे के साथ जा रहे थे तो इस दौरान पीठ पर गोली मारी गई।
बेटे ने कहा कि हमारे परिवार का या पिता का किसी से भी कोई झगड़ा नहीं था। किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। उसके बाद भी हत्यारों ने हत्या कर दी। परिवार ने कहा कि जिस तरह से हत्या की गई ऐसा लग रहा है कि उनको टारगेट कर मारा गया है। जिस जगह पर मंदिर है वहां से दो रास्ते कट रहे हैं जो उदयपुर और डूंगरपुर की ओर जाते हैं। पुलिस टीमों को दोनो जगह रवाना कर दिया गया है। शव का आज पोस्टमार्टम किया जाना है और शव परिजनों को सौंपा जाना है।