राष्ट्रपति मुर्मु पहली बार मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur Balaji) पहुंच रही हैं। उनके दौरे को देखते हुए बालाजी में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और मंदिर के आसपास सजावट की गई है। मेहंदीपुर बालाजी से राष्ट्रपति का वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम जाने का कार्यक्रम है, जहां वे करीब 3 घंटे रूकेंगी। वे पहले राजीविका से जुड़े लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगीं और महिलाओं से संवाद करेंगी।
राष्ट्रपति वहां वाल्मीकि मंदिर व राधाकृष्ण मंदिर के दर्शन भी करेंगीं। इस दौरान संत मावजी महाराज की भविष्यवाणियों सहित यहां के धार्मिक महत्व की जानकारियां भी दी जाएंगी। बेणेश्वर धाम से वे उदयपुर जाएंगी, जहां से उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।