जयपुर

Rajasthan News: जयपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

President Droupadi Murmu Jaipur visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे जयपुर पहुंचीं।

जयपुरSep 18, 2024 / 11:56 am

Anil Prajapat

जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज जयपुर दौरे पर है। वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे जयपुर पहुंचीं। जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति की अगवानी की। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु एमएनआईटी के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गई। एमएनआईटी परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद है।
दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बी टेक, बी आर्क, एम टेक, एम प्लान, एमबीए, एमएससी व पीएचडी कर चुके विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह के दौरान राष्ट्रपति मुर्मु 600 छात्रों के रहने की क्षमता वाले अरावली हॉस्टल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगी। एमएनआईटी में सभी विद्यार्थियों इसके बाद वे राजभवन जाएंगी और अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे यहां से इंदौर रवाना हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Paper Leak: हम मगरमच्छ की ओर बढ़ रहे… पेपर लीक पर सीएम भजनलाल का बड़ा बयान

राजभवन में परोसे जाएंगे राजस्थानी व्यंजन

राष्ट्रपति मुर्मु को राजभवन में राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से उनके दोपहर के भोजन के लिए मीनू राजभवन आया है। उनके भोजन में कैर सांगरी और गट्टे की सब्जी के साथ चूरमा आदि व्यंजन भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर चला भजनलाल का बुलडोजर, शोभायात्रा में पथराव करने वालों पर रातों-रात बड़ा एक्शन


यह भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्यों?

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: जयपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.