खास बात ये है कि हीरापुरा बस टर्मिनल राजस्थान का पहला बस स्टैंड है। जहां से निजी और रोडवेज बसें एक साथ चलेंगी। रोडवेज इस रूट से चलने वाली 25 फीसदी बसों का टर्मिनल से संचालित करेगा। यहां अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होगा। बुकिंग काउंटर भी लगाए जाएंगे। वही, करीब 50 निजी बसों को चलाया जाएगा।
यहां से मिनी बस और ई रिक्शा का भी होगा संचालन
उधर, बस ऑपरेटर्स ने मांग की है कि स्टेट कैरिज की बसों को संचालन के रूप में 50 रुपए शुल्क रखा जाए। इसके अलावा सिटी व उप नगरीय मार्ग का सर्वे भी कराया जाए। इधर आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए बस स्टैंड (स्टॉप) चिन्हित करने की कार्यवाही पूरी की जाएगी। टर्मिनल से जेसीटीएसएल, निजी मिनी बसों और ई रिक्शा का भी संचालन किया जाएगा।
आठ रूटों पर चलेंगे 10 सीट टैम्पो
अजमेर रोड पर बनकर तैयार हीरापुरा बस स्टैंड पर यात्रियों का आवागमन बढ़ाने के लिए आरटीओ की ओर से नए सार्वजनिक परिवहन सेवा के मार्ग शुरू किए गए हैं। आरटीओ की ओर से 10 सीटर टैम्पो के नए रूट खोलने की सिफारिश की गई है। टर्मिनल के आस-पास मानसरोवर, मांग्यावास, भांकरोटा, अजमेर रोड, वैशाली नगर, सिरसी, झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा। इन इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहन बढ़ने से आवागमन सुगम होगा।