खास बात ये है कि हीरापुरा बस टर्मिनल राजस्थान का पहला बस स्टैंड है। जहां से निजी और रोडवेज बसें एक साथ चलेंगी। रोडवेज इस रूट से चलने वाली 25 फीसदी बसों का टर्मिनल से संचालित करेगा। यहां अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होगा। बुकिंग काउंटर भी लगाए जाएंगे। वही, करीब 50 निजी बसों को चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
जयपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 2 महीने तक रद्द, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट
यहां से मिनी बस और ई रिक्शा का भी होगा संचालन
उधर, बस ऑपरेटर्स ने मांग की है कि स्टेट कैरिज की बसों को संचालन के रूप में 50 रुपए शुल्क रखा जाए। इसके अलावा सिटी व उप नगरीय मार्ग का सर्वे भी कराया जाए। इधर आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए बस स्टैंड (स्टॉप) चिन्हित करने की कार्यवाही पूरी की जाएगी। टर्मिनल से जेसीटीएसएल, निजी मिनी बसों और ई रिक्शा का भी संचालन किया जाएगा। यह भी पढ़ें