जयपुर

राजस्थान में आठवीं आर्थिक गणना की तैयारियां तेज, जिला स्तरीय समिति का किया गठन

eighth economic census: राज्य में आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 को व्यवस्थित एवं निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है।

जयपुरDec 29, 2024 / 08:52 pm

rajesh dixit

जयपुर। राज्य में आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 को व्यवस्थित एवं निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि जिला स्तरीय समन्वय समित के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को बताई उनकी नजरों में ये हैं राज्य की विकास की प्रमुख प्राथमिकताएं


डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद, समस्त उपखण्ड अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त तहसीलदार, आयुक्त नगर निगम सदस्य होंगे।
यह भी पढ़ें

Road Safety: जनवरी से 6 ई फार्मूला के आधार पर राजस्थान की सड़कों पर चलेगा ट्रेफिक, जानें क्या है यह फार्मूला


उन्होंने बताया कि संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी सदस्य सचिव होंगे। यह समिति एक अस्थाई समिति होगी जो आठवीं आर्थिक गणना की समाप्ति तक कार्यरत रहेगी।

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: परिणाम से पहले खुशखबरी, परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने दिया ” नए साल का तोहफा”

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में आठवीं आर्थिक गणना की तैयारियां तेज, जिला स्तरीय समिति का किया गठन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.