जयपुर

राजस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, मंत्रियों को जिलेवार बनाया प्रभारी; यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan Republic Day 2025: देशभर में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। राजस्थान में भी इस अवसर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

जयपुरJan 13, 2025 / 10:00 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Republic Day 2025: देशभर में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। राजस्थान में भी इस अवसर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस बार राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे और ध्वजारोहण करेंगे।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलों का आवंटन करते हुए आदेश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री और मंत्रियों की जिम्मेदारी

उदयपुर- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्यस्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
जयपुर- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ध्वजारोहण करेंगी।
भरतपुर- प्रेमचंद बैरवा (सीएम का गृह जिला)।
सवाई माधोपुर- कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा।
फलोदी- स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर।
दौसा- उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़।
कोटा- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर।
जोधपुर- कानून मंत्री जोगाराम पटेल।
अजमेर- जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत।
टोंक- जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी।
बीकानेर- मंत्री सुमित गोदारा।
डूंगरपुर- मंत्री बाबूलाल खराड़ी।
प्रतापगढ़: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा।
अलवर- वन मंत्री संजय शर्मा।
चित्तौड़गढ़- सहकारिता मंत्री गौतम कुमार।
नागौर- महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार।
भीलवाड़ा- राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी।
बाड़मेर- मंत्री के.के. बिश्नोई।
डीग- गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म।
जालौर- सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग।

16 जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

वहीं, राज्य सरकार ने 24 जिलों में मंत्रियों और अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। बाकी 16 जिलों में कलेक्टर और संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे। बता दें, इस बार राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर की बजाय उदयपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जाए।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती 2021: ट्रेनी थानेदारों का वेतन रोकने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर, दलील- बिना काम किए वेतन देना अनुचित

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, मंत्रियों को जिलेवार बनाया प्रभारी; यहां देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.