चैत्र कृष्ण अष्टमी पर 15 मार्च से 83वाँ श्री प्रेमभाया महोत्सव शुरू होगा। इस दौरान 18 मार्च तक चांदपोल बाजार के जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर में चार दिवसीय भक्ति संगीत का आयोजन होगा। समिति के मंत्री योगेश भटनागर ने बताया कि 15, 16 व 17 मार्च को रात 8 बजे से संपूर्ण रात्रि भक्ति संगीत रहेगा। 16, 17 व 18 मार्च को दिन में महिला मंडलों की ओर से भक्ति संगीत होगा। 18 मार्च को नगर संकीर्तन निकलेगा। नगर संकीर्तन शाम 7 बजे युगल कुटीर से रवाना होगा, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ 19 मार्च को सुबह 7 बजे युगल कुटीर पहुंचकर संपन्न होगा।
यह भी पढ़े :
शीतला अष्टमी पर बन रहे ये शुभ संयोग, पूजा—अर्चना से आएगी सुख—समृद्धिदायक यहां से गुजरेगा नगर कीर्तननगर संकीर्तन परकोटे के बाजारों और गलियों से निकलेगा, जो युगल कुटीर से शुरू होकर जय लाल मुंशी का रास्ता, गोपीनाथजी का मंदिर, बाहर भाइयों का चौराहा, नाहरगढ़ रोड, चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, गोपालजी का रास्ता, बोरडी का रास्ता, अजायबघर का रास्ता, खूंटेटों का रास्ता होते हुए 19 मार्च को सुबह वापस युगल कुटीर पहुंचेगा।