scriptराजस्थान में सच हो रही फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सच हो रही फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें

राजस्थान में शुरूआती रूझानों को देखते हुए फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है।

जयपुरJun 04, 2024 / 12:34 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज 29 स्थानों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना राउंड के हिसाब से टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र का रिजल्ट सबसे पहले आ सकता है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मत गिने जाएंगे। जिसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी।

18 पर भाजपा आगे, 8 पर कांग्रेस

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश की सभी 25 सीटों में से भाजपा को 18-19 सीटें मिलने जा रही है। वहीं कांग्रेस को 6-7 सीटें मिल रही है। पहले राउंड की काउंटिंग में भी यहीं देखने को मिल रहा है। राजस्थान की 25 सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे है तो बाकी की 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सच हो रही फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो