scriptमिसाल, शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासन आज कराएगा मतदान | Precedent Villagers Open Front Against Wine Shop Administration will Conduct Voting Today | Patrika News
जयपुर

मिसाल, शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासन आज कराएगा मतदान

Villagers Open Front Against Wine Shop : मिसाल। राजस्थान के जयपुर शहर के इस छोटे से कस्बे के ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत कांसली में शराब दुकानें बंद होंगी इसका फैसला अब मतदान से होगा। कांसली में आज मतदान होगा।

जयपुरFeb 26, 2024 / 08:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

wine_shop.jpg

कांसली में प्रमुख मार्ग से गुजरती स्काउट छात्रों की रैली।

Villagers Open Front Against Wine Shop : कोटपूतली के ग्राम पंचायत कांसली में शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर लोगों की राय जानने के लिए सोमवार को मतदान होगा। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को स्काउट के छात्रों ने रैली निकाली। ग्रामीणों को मतदान के जरिए शराब दुकान बंद करने के लिए हां व नहीं में अपनी राय प्रकट करनी है। ग्रामीणों ने शराब दुकान बंद कराने के लिए प्रशासन से मांग की थी। जिसके बाद जिला कलक्टर ने शराब दुकान बंद कराने के लिए लोगों की राय जानने के लिए सोमवार को मतदान कराने के आदेश दिए थे। जिसके तहत सोमवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतदान के लिए राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कांसली में तीन बूथ बनाए है। इनके लिए तीन मतदान दलों का गठन किया है। नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शराबबंदी को लेकर यह पहला मतदान होगा। जिसमें शराबबंदी के पक्ष में 51 प्रतिशत मतदान हुआ तो ग्राम पंचायत कांसली में शराब दुकानें बंद होगी।



ग्राम पंचायत कांसली में शराब दुकानें बंद होगी या नहीं इस पर होने वाले मतदान के फैसले का इंतजार रहेगा। यह फैसला राजस्थान ही नहीं पूरे देश के लिए एक बड़ी मिसाल साबित होगा। साथ ही इस मतदान के बाद आए निर्णय से आम जनता का लोकतंत्र में विश्वास पक्का होगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का कमाल का जवाब, दीपिका पादुकोण का दिया उदाहरण

Hindi News / Jaipur / मिसाल, शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासन आज कराएगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो