अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के बाद इसे सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों में लागू किया जाना है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसे लागू किया जा चुका है। झारखंड और केरल सरकारें भी इसे जल्द लागू कर सकती हैं।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Rajasthan Madhyamik Shiksha Board ) द्वारा वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षाओं के लिए राज्य में 210 नए परीक्षा केन्द्र खोले जाएंगे। इनमें सर्वाधिक 22 केंद्र बाड़मेर जिले में खुलेंगे। इसके बाद इन सहित बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 5680 परीक्षा केन्द्र हो जाएंगे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा के बाद उसकी अनुशंसा पर बोर्ड ने नए केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत जयपुर जिले में छह नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र जयपुर जिले (556 केंद्र) में होंगे।