scriptMonsoon 2024 : कल से प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, अब होगी झमाझम बारिश , IMD Alert जारी | Pre-Monsoon News rajasthan Pre-monsoon will enter with a bang from 19 june13 districts will receive rain IMD Alert issued | Patrika News
जयपुर

Monsoon 2024 : कल से प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, अब होगी झमाझम बारिश , IMD Alert जारी

Rajasthan Weather News : राजस्थान में कल बुधवार 19 जून से प्री- मानसून की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आइएमडी ने 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJun 19, 2024 / 01:49 pm

Supriya Rani

Rajasthan Pre-Monsoon News : राजस्थान में लगातार हीटवेव की गतिविधियां जारी हैं। लोग तेज गर्मी व उमस से बेहाल हो चुके हैं। सोमवार को जयपुर, उदयपुर, दौसा, भरतचपुर, करौली, धौलपुर में तेज गर्मी रही। पिछले 24 घंटे की बात करें तो आइएमडी के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 46.2 डिग्री दर्ज की गई। सोमवार को चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, बूकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और दौसा में पूरे दिन हीटवेव की तपन रही। यहां तक कि राजधानी जयपुर में देर रात तक हूटवेव का प्रभाव देखा गया।

कल से प्री – मानसून का दौर शुरू

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में प्री-मानसून की शुरुआत 19 जून बुधवार से हो रही है। ऐसे में पूर्वी जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में प्री- मानसून का दौर शुरू हो जाएगा। बुधवार से हवा के पैटर्न में बदलाव होना तय है, यानी पूर्वी हवा पश्चिम की तरफ आनी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

RGHS : 15 दिन बाद एक ही जांच करवाने पर मरीज की जेब से होगा खर्च, सरकार ने की गाइडलाइन जारी

कल इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के 13 जिलों में 19 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में 19 जून दोपहर बाद धूलभरी आंधी, व कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

आज इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के 8 जिलों हीटवेव चलने की संभावना है जिनमें जयपुर सहित अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं जिले शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / Monsoon 2024 : कल से प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, अब होगी झमाझम बारिश , IMD Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो