कल से प्री – मानसून का दौर शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में प्री-मानसून की शुरुआत 19 जून बुधवार से हो रही है। ऐसे में पूर्वी जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में प्री- मानसून का दौर शुरू हो जाएगा। बुधवार से हवा के पैटर्न में बदलाव होना तय है, यानी पूर्वी हवा पश्चिम की तरफ आनी शुरू हो जाएगी।
RGHS : 15 दिन बाद एक ही जांच करवाने पर मरीज की जेब से होगा खर्च, सरकार ने की गाइडलाइन जारी
कल इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के 13 जिलों में 19 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़ में 19 जून दोपहर बाद धूलभरी आंधी, व कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
आज इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के 8 जिलों हीटवेव चलने की संभावना है जिनमें जयपुर सहित अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं जिले शामिल हैं।