आधा दर्जन जिलों में तीन दिनों तक आंधी-बारिश
राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में तीन दिनों तक आंधी – बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के 6 जिलों (उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़) में अगले तीन दिन यानी 12 जून तक लगातार आंधी-बारिश का मौसम रहेगा।
आंधी- बारिश व ओलावृष्टि से पारा 2.7 डिग्री तक गिरा
राजस्थान में पिछले दो दिन से सक्रीय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश व आंधी तथा ओलावृष्टि से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया। पिछले 24 घंटे में लोगों को तेज झुलसती गर्मी से राहत मिली है। उदयपुर के पास सराडा, सलूंबर, गोगुंदा, बड़गांव, राजसंमद को देलवाड़ा, रेलमगरा, आमेट, बाड़मेर, पाली, रानी में बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी कल दिनभर हल्के बादल और धूल रही। जिससे तापमान 1.7 डिग्री गिरकर 40.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में आज मौसम साफ बने रहने की उम्मीद है लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।