जयपुर

प्रशासन शहरों के संग अभियान गांधी जयंती से, आज बीकानेर में कार्यशाला लेंगे धारीवाल

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज बीकानेर दौरे पर है।

जयपुरJul 31, 2021 / 10:14 am

rahul

shanti dhariwal

जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज बीकानेर दौरे पर है। वे प्रशासन शहरों के संग कार्यशाला में लेंगे हिस्सा लेंगे। इसमें बीकानेर,
श्रीगंगानगर कलेक्टर भी साथ रहेंगे। इसके साथ ही संभाग के निकायों के अध्यक्ष, सभापति, मेयर मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में चीफ टाउन प्लानर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से आरंभ हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर धारीवाल संभागीय मुख्यालयों में कार्यशाला कर रहे है।
सीएम के निर्देश, पात्र व्यक्ति के पास मकान का पट्टा—

स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि इस अभियान में आवासीय के साथ ही व्यावसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे जो अलग – अलग रंग के होंगे। धारीवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास अपने मकान का पट्टा हो। उन्होंने निर्देश दिए है कि नगरीय निकायों की ओर से अभियान के संबंध में शहरी क्षेत्र का सर्वे कराया जाए तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों को जोनल प्लान बनाकर काम किया जाए। उन्होंने प्रशासन से ये सुनिश्चित करने को कहा कि उचित दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पट्टा बने।

Hindi News / Jaipur / प्रशासन शहरों के संग अभियान गांधी जयंती से, आज बीकानेर में कार्यशाला लेंगे धारीवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.